"शुभमन गिल का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है"

时间:2023-09-18 06:46:52来源:कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 live作者:आज का मैच t20
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शुभमन गिल का चोटिल होना भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए एक बड़ा झटका है। इंग्लैंड सीरीज के लिए इससे टीम इंडिया पर काफी असर पड़ेगा।बीसीसीआई की तरफ से शुभमन गिल की इंजरी को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो गिल की पिंडलियों में फ्रैक्चर हो गया है। इसी वजह से वो पूरे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं।ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को क्विंटन डी कॉक के ओपनिंग जोड़ीदार की तलाशअपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि शुभमन गिल की इंजरी से भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। उन्होंने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल को लेकर कहा,शुभमनगिलकाचोटिलहोनाभारतीयटीमकेलिएएकबड़ाझटकाहैपूर्व ओपनर के मुताबिक शुभमन गिल की इंजरी ज्यादा गहरी है और इसी वजह से वो पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा,ये भी पढ़ें: समित पटेल का जबरदस्त ऑलराउंडर प्रदर्शन, एलेक्स हेल्स ने खेली शानदार पारी
相关内容
热点内容