नागपुर जिले के पंचायत चुनावों में ने अपना दबदबा कायम रखते हुए एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया है. जिले के बीजेपी समर्थित पैनल के सरपंच उम्मीदवारों ने 124 ग्राम पंचायतों पर जीत हासिल की है. वहीं,ग्रामपंचायतचुनावBJPकीजीतगडकरीकेपैतृकगांवमेंकांग्रेसनेमारीबाजी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने अपना प्रदर्शन सुधारते हुए 100 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की है. राष्ट्रवादी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने 76 ग्राम पंचायतों पर जीत दर्ज की है. जिले की रामटेक, पारशिवनी, मौदा, कुही और भिवापुर तहसील में शिवसेना समर्थित पैनल के उम्मीदवारों को जीत मिली है. शिवसेना ने कुल 28 ग्राम पंचायतों पर कब्ज़ा किया है. इसके अलावा 39 ग्राम पंचायतों पर निर्दलियों की जीत हुई है. महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री नितिन के पैतृक गांव में ग्राम पंचायत चुनाव जीता है. पार्टी ने गुरुवार को दावा किया कि कांग्रेस समर्थित पैनल ने कलमेश्वर तहसील में बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी के पैतृक गांव धापेवाडा और उमरेद तहसील में उनके द्वारा गोद लिये गये गांव पचगांव में जीत दर्ज की है. मालूम हो कि ग्राम पंचायत चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्हों पर नहीं लड़े जाते हैं लेकिन दल विभिन्न पैनलों को अपना समर्थन देते हैं.कुल ग्रा.प. - 379 बीजेपी समर्थित - 124समर्थित - 100राष्ट्रवादी समर्थित - 76शिवसेना समर्थित - 28 बसपा समर्थित - 03निर्दलीय- 39अन्य पक्ष समर्थित - 09