游客发表

गार्ड ऑफ ऑनर देते वक्त गिर गया जवान, PM मोदी ने जाकर पूछा हाल

发帖时间:2023-11-29 01:51:35

सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फार अपने पहले भारत दौरे पर हैं. सोमवार को राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया गया,गार्डऑफऑनरदेतेवक्तगिरगयाजवानPMमोदीनेजाकरपूछाहाल इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वहां पर मौजूद रहे. स्वागत के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी तरफ हर किसी का ध्यान गया.राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के दौरान भारतीय वायुसेना का एक जवान गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर गया. कार्यक्रम के समाप्त होने और फार के जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवान का हालचाल जानने उसके पास पहुंचे. PM Narendra Modi inquired about health of an IAF guard who fell down after a heat stroke at ceremonial reception of Seychelles President Danny Faure at Rashtrapati Bhavan earlier today मोदी ने जवान से कहा कि वह अपनी सेहत का खयाल रखें, प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि कुछ मिनट जवान के पास रुकने के बाद मोदी अपने आधिकारिक आवास के लिए रवाना हो गए. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेशल्स के राष्ट्रपति डैनी फार की बैठक के बाद दोनों देशों ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए.इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सेशल्स के राष्ट्रपति के साथ वार्ता के बाद कहा कि भारत और सेशल्स हिंद महासागर क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता कायम रखने को प्रतिबद्ध हैं. हम एक-दूसरे के अधिकारों की मान्यता के आधार पर एजम्प्शन आईलैंड परियोजना पर मिलकर काम करने को सहमत हुए हैं. इस दौरान भारत ने सेशल्स को समुद्री सुरक्षा क्षमता बढ़ाने के लिये 10 करोड़ डालर कर्ज देने की घोषणा की.

    相关内容

    随机阅读

    热门排行

    友情链接