游客发表

Multibagger Stock: सालभर में डबल हुआ पैसा, Adani ग्रुप के इस शेयर से निवेशक 'Green'

发帖时间:2023-11-29 00:59:39

पिछले साल नवंबर में ऑल टाइम हाई बनाने के बाद से घरेलू शेयर मार्केट (Share Market) बिकवाली की चपेट में है. बिकवाली के इस दौर ने कई इन्वेस्टर्स (Investors) को कंगाल कर दिया है. सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) इस साल 10 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में हैं. पिछले कुछ महीनों की गिरावट ने पहले आई रैली को भी बेअसर कर दिया है और इस कारण घरेलू बाजार की तेजी पिछले एक साल में सीमित होकर 01 फीसदी से भी कम रह गई है. हालांकि इस दौर में भी कुछ स्टॉक्स ने इन्वेस्टर्स को मालामाल किया है. अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd) का स्टॉक इनमें से एक है. इस स्टॉक ने एक साल से भी कम समय में इन्वेस्टर्स के पैसे को डबल से भी ज्यादा कर दिया है.अडानी समूह का यह मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) पिछले साल 30 जुलाई को 882 रुपये पर बंद हुआ था. गुरुवार का कारोबार समाप्त होने के बाद यह 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 1929 रुपये पर बंद हुआ था. यानी बीते 11 महीने में इस स्टॉक ने 115 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई है. इस हिसाब से देखा जाए तो अगर 11 महीने पहले कोई इन्वेस्टर अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 01 लाख रुपये लगाता और उसे होल्ड करके रखता तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर 2.15 लाख रुपये हो गई होती.अडानी ग्रुप के इस स्टॉक के लिए मल्टीबैगर रिटर्न कोई नई बात नहीं है. इस स्टॉक ने पहले भी लोगों को हैरान करने वाला रिटर्न दिया है. लॉन्ग टर्म के हिसाब से देखने पर इसकी उड़ान हतप्रभ कर देती है. आज से चार साल पहले इस स्टॉक की वैल्यू महज 29.45 रुपये थे. यानी बीते 04 साल में इस स्टॉक में 6,सालभरमेंडबलहुआपैसाAdaniग्रुपकेइसशेयरसेनिवेशक350 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. 04 साल पहले इस स्टॉक में लगाए गए 01 लाख रुपये आज 64.52 लाख रुपये बन गए होते.इस साल की शुरुआत से अब तक जब निफ्टी और सेंसेक्स दोनों 10 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में हैं, अडानी ग्रीन का शेयर समान अवधि में 1,345 रुपये से करीब 40 फीसदी चढ़ा है. बीते छह महीने में इस स्टॉक के भाव में करीब 43 फीसदी की और बीते 01 साल में करीब 70 फीसदी की तेजी आई है. पिछले दो साल के दौरान इसने करीब 28 फीसदी का कंपाउंड एवरेज ग्रोथ रेट दिया है. 03 साल की बात करें तो इस दौरान अडानी ग्रीन ने करीब 375 फीसदी की छलांग लगाई है.

    相关内容

    随机阅读

    热门排行

    友情链接