बैंक खाते में गलती से आए 2.8 करोड़, शख्स ने एक महीने में उड़ा दिया पूरा

时间:2023-09-25 22:51:27来源:कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 live作者:आज का राशिफल वृष
महाभारत से लेकर अभी तक,बैंकखातेमेंगलतीसेआएकरोड़शख्सनेएकमहीनेमेंउड़ादियापूरा घर के बड़े-बुजुर्ग, सभी को एक ही बात समझाते नजर आते हैं, वो ये कि जुएकी लत काफी खराब होती है. जुएकी वजह से महाभारत का युद्ध हुआ और अब जुएकी वजह से ही जापान का एक आदमी 'कंगाल' हो गया.जुएमें इस आदमी ने साढे़ 4 करोड़ जापानी येन (लगभग 2 करोड़ 80 लाख रुपए) गंवा दिए. सारे पैसे जुए में हारने के बाद आदमी को मजबूरी में गायब भी होना पड़ा. यह मामला जापान के यामागुची प्रांत का है.दरअसल जापान की सरकार की ओर से, हर एक घर को कोविड रिलीफ फंड से 1 लाख जापानी येन (लगभग 60 हजार रुपए) की मदद दी जा रही है. यह सुविधा जापान के हर एक घर के लिए है. लेकिन गलती से यामागुची प्रांत के अबू शहर में एक ही आदमी के बैंक अकाउंट में2 करोड़ 80 लाख रुपएपहुंच गए.इसके बाद उस व्यक्ति ने पहले तो लोकल अधिकारियों को पूरे पैसे वापस करने का वादा किया, लेकिन इसके बाद वह गायब हो गया.शख्सने सारे पैसे ऑनलाइन Appपर जुआखेलकर उड़ा दिए. एक ही महीने में उसने पूरे पैसे उड़ा दिए.इस हरकत के बाद वहां की लोकल कोर्ट ने उस आदमी से 5 करोड़ जापानी येन (3 करोड़ रुपए) वसूलने का भी आदेश दिया है.अबू नगर के मेयर नोरीहिको हनादा ने म्यूनिसिपल गवर्नमेंट से हुई इस गलती के लिए माफी भी मांगी है. उन्होंने नगरवासियों को भरोसा दिलाया है कि वह इन पैसों की वापसी हर हाल में सुनिश्चित करेंगे.कोर्ट की कार्यवाही के दौरान उस आदमी के वकील के कोर्ट में अपना पक्ष सामने रखा है. वकील ने कहा, 'उनके पास मौजूदा वक्त में पैसे नहीं हैं, न ही उनके पास इतनी वैल्यू की कोई प्रॉपर्टी है. जिसकी वजह से पैसे लौटाना कठिन है.'फ्रॉड के बाद 12 मई को लोकल अधिकारियों ने उस व्यक्ति पर कोविड फंड में घपले का केस दायर किया था.
相关内容
热点内容