बरेलीः नींव भरने के दौरान पास की दो मंजिला इमारत ढही, मलबे में दबे कई लोग

时间:2023-09-22 20:47:56来源:कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 live作者:आईपीएल सचेडूले
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में एक दुकान की नींव भरने के दौरान बराबर की दो मंजिला घर की बिल्डिंग गिर गई. मकान के मलबे में घर के कई लोगों के दबे होने की सूचना है.बिल्डिंग के मलबे में घर के 4 से 5 लोगों के अलावा वहां काम कर रहे कई लोगों के भी दबे होने की संभावना जताई जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस बचाव कार्य में जुटी हुई है.घटनास्थल पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. साथ ही काफी लोग भी वहां जमा हो गए हैं.इसे भी क्लिक करें ---इससे पहले कुछ समय पूर्व राजधानी लखनऊ में एक जर्जर बिल्डिंग गिर गई,बरेलीःनींवभरनेकेदौरानपासकीदोमंजिलाइमारतढहीमलबेमेंदबेकईलोग जिसमें दबने से एक शख्स की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. 70 साल पुरानी इस इमारत के गिरने के बादएक घंटे से ज्यादा बचाव कार्य चला.SDRF की बचाव टीम 1 घंटा 20 मिनट के बाद घायलों को मलबे से निकाल सकी, जिसमें एक एक की मौत हो गई थी.
相关内容
热点内容