शिवसेना के नेता संजय राउत ने बाला साहेब ठाकरे के निधन के बाद शिवसैनिकों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है.बाला साहेब ठाकरे की जबसे तबीयत बिगड़ी थी तभी से मातोश्री के बाहर शिवसैनिकों का जमावड़ा लगा हुआ है. इसके मद्देनजर पूरे मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.इससे पहले गुरुवार को बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे ने भी लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की थी. बाल ठाकरे ने शनिवार को लगभग 3.30 बजे मुम्बई के उपनगर बांद्रा स्थित अपने निवास,संजयराउतकीअपीलशांतिऔरसंयमबनाएरखेंशिवसैनिक मातोश्री में अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. वह 86 वर्ष के थे.निधन के समय उनके परिवार के सदस्य उनके पास मौजूद थे. जबकि मातोश्री के बाहर शिव सैनिकों का भारी जमावड़ा बना हुआ है. महाराष्ट्र में हिंदूवादी व मराठी राजनीति की हनक के लिए चर्चित ठाकरे ने 1966 में शिव सेना की स्थापना की थी.