कभी अपने चॉकलेटी बॉय इमेज के लिए फेमस शाहिद कपूर ने आज बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है. स्वीट चार्मिंग बॉय से लेकर इंटेंस रोल्स तक,परनहींपड़ाफ्लॉपमूवीकाअसरअगलीफिल्मकेलिएएक्टरनेबढ़ाईफीस शाहिद हर तरह के रोल में फिट बैठते हैं. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से यह साबित भी कर दिया है. लेकिन उनकी पिछली फिल्म जर्सी में एक्टर के बेहतरीन अभिनय के बावजूद, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी. फिल्म की कमाई तो नहीं हुई पर खबर है कि शाहिद ने अपनी फीस बढ़ा दी है.बॉलीवुड लाइफ ने सूत्र के हवाले से बताया कि शाहिद कपूर ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए हाई डिमांड रखी है. सूत्र के मुताबिक शाहिद को किसी डायरेक्टर ने अपनी फिल्म के लिए अप्रोच किया था जिसपर एक्टर ने 35 करोड़ फीस की डिमांड रखी. यह फीस उनकी पिछली फिल्म जर्सी से 5 करोड़ रुपये ज्यादा है. जबकि जर्सी शाहिद की फ्लॉप फिल्म बन चुकी है. ऐसे में शाहिद को इतनी फीस देना डायरेक्टर के लिए दुविधा का विषय बन गया है.शाहिद की जर्सी भले ही फ्लॉप हो गई हो, पर इंडस्ट्री में एक्टर की डिमांड जरूर बढ़ गई है. और जर्सी के बाद शाहिद की फीस हाइक से लगता है एक्टर पर अपनी फिल्म के फ्लॉप होने का कोई असर नहीं पड़ा है.शाहिद इस वक्त पत्नी मीरा राजपूत और बच्चों संग यूरोप टूर का लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने स्विट्जरलैंड से कई खूबसूरत फोटोज शेयर की थीं. अब शाहिद और उनकी फैमिली इटली में अपना आगे का टूर एंजॉय कर रहे हैं. एक्टर को कुछ समय पहले IIFA 2022 में अनन्या पांडे संग डांस परफॉर्मेंस में देखा गया था. उनकी सिजलिंग ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही साथ काम करने वाले हैं. अब ये तो वक्त ही बताएगा कि शाहिद और अनन्या की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी या नहीं. |
বিশ্বের সবচেয়ে দামি বিরিয়ানি, এক প্লেট-এর দাম ২০ হাজার টাকাकंगना रनौत की 'इमरजेंसी' में मिलिंद सोमन की एंट्री, सैम मानेकशॉ के रोल में पहचानना मुश्किलफुटपाथ पर 1 करोड़ कैश के साथ था शख्स, 'नहीं बता सका' कहां से आए पैसेबिग बॉस 14 की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट बनीं निक्की तंबोली, मिलेगी सीनियर्स जैसी पावरसलमान खान और अक्षय कुमार के साथ फिल्में करना चाहती थी हनीप्रीतकैमरे ने पकड़ी बेन स्टोक्स की सड़क पर 'फाइट', फुटेज हुए वायरल13 साल की उम्र में गोविंदा की हड्डियों में नहीं थी ताकत, शेयर किया किस्साBharti Singh-Harsh Limbachiyaa के घर गूंजी किलकारी, सेलेब्स दे रहे बधाइयांVaishakh Month 2022: 17 अप्रैल से शुरू वैशाख का महीना, देखें व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्टफर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर ड्रग्स की सप्लाई, गुजरात ATS ने किया पर्दाफाशलण्ड राजमेरी शादी करवा दो-1जूली के साथ हसीन लम्हेंचुद ही गई पड़ोस वाली भाभी-2शीशे का ताजमहल-1साली जवान जीजा परेशानजोगिंग पार्क-1मेघा की तड़प-3मासूम यौवना-17रेलगाड़ी का मज़ेदार सफ़र -1काफ़ी है राह की इक ठोकररेलगाड़ी में मिलीकिरदार-1मददनए माली से भी गाण्ड मरवाईराहुल और नन्दिनीशर्बत-ए-आजमसम्भोग प्रबन्धन-2फिर आयुषीमासूम यौवना-7