"पृथ्वी शॉ मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा की जगह नहीं ले सकते हैं"

时间:2023-09-23 11:36:57来源:कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 live作者:आकाश मधवाल
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने ब्रैड हॉग (Brad Hogg) के उस ट्वीट को लेकर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को रिप्लेस कर सकते हैं। ब्रैड हॉग के इस राय से सलमान बट्ट सहमत नहीं हैं और उनका मानना है कि ये दोनों ही खिलाड़ी काफी अलग-अलग हैं। इससे पहले ब्रैड हॉग ने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा की जगह पृथ्वी शॉ को खिलाया जा सकता है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था,पृथ्वीशॉमिडिलऑर्डरमेंचेतेश्वरपुजाराकीजगहनहींलेसकतेहैंये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने 5वें टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर जीती सीरीज, गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शनहालांकि ब्रैड हॉग के इस बयान से सलमान बट्ट सहमत नहीं हैं। उनका मानना है कि भारत को किसी ऐसे खिलाड़ी की तलाश करनी होगी जिसका डिफेंस काफी शानदार हो। अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर के खराब फॉर्म को लेकर कप्तान मिताली राज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
相关内容
热点内容