इन दिनों बड़ी संख्या में लोग खुद का बिजनेस शुरू करने की तरफ बढ़ रहा हैं. छोटे कारोबार (Small Business) को शुरू करने के लिए सरकार की ओर से मदद की जा रही है. लोग एक से बढ़कर बिजनेस आइडिया (Business Idea) अपनाकर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं,शुरूकरेंनैपकिनबनानेकाबिजनेसलाखोंकीहोगीकमाईसरकारकरेगीमदद तो पेपर नैपकिन की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट (Napkin Paper Manufacturing)लगाकर बढ़िया कमाई कर सकते हैं. नैपकिन ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर पूरी दुनिया में होता है. देश के बड़े रोस्टोरेंट से लेकर स्ट्रीड फूड वाली दुकान पर भी इसकी बड़ी मात्रा में खपत है. इस वजह से नैपकिन मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार में अधिक संभावनाएं हैं.इन दिनों टिश्यू पेपर का इस्तेमाल बढ़ा है. रेस्टोरेंट और ढाबे का विस्तार अब कस्बों तक होने लगा हैं और टिश्यू पेपर की बड़ी खपत यहीं होती हैं. ऐसे में जितने रेस्टोरेंट और ढाबे खुलेंगे, टिश्यू पेपर की मांग उतनी ही बढ़ती जाएगी. इस वजह से आप इसे बनाने के कारोबार को शुरू करके बढ़िया कमाई कर सकते हैं. बढ़ती पेपर नैपकिन की खपत के कारण इसका प्लांट लगाना आपके लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है. आप इसका प्रोडक्शन कर अपने आस-पास के मार्केट में इसकी सप्लाई कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.इंडियामार्ट पर मौजूद सप्लायर्स के अनुसार, नैपकिन पेपर बनाने की मशीन (Napkin Paper Machine) 5 लाख रुपये से मिलने लग जाती है. अगर आप सेमी-ऑटोमैटिक मशीन खरीदते हैं तो यह आपको 5-6 लाख रुपये में मिल जाएगा. चार से पांच इंच वाले नैपकिन पेपर्स बनाने की इनकी क्षमता हर घंटे 100 से 500 पीस की होती है. अगर आप बड़े स्केल पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो अधिक कैपेसिटी वाली पूरी तरह से ऑटोमैटिक मशीन 10-11 लाख रुपये में आएगी. ये हर घंटे 2,500 रॉल बनाने की क्षमता रखती है.आप छोटे प्लांट से भी नैपकिन बनाने के काम की शुरुआत कर सकते हैं. छोटे प्लांट से आसानी से एक साल में 1.50 लाख किलोग्राम तक नैपकिन पेपर का प्रोडक्शन (Napkin Paper Production) किया जा सकता है. इस तरह देखें तो आप साल भर में बड़े आराम से करीब 1 करोड़ रुपये का टर्नओवर (Turnover) हासिल कर सकते हैं. रॉ मटीरियल्स, मशीन की लागत और लोन की किश्तों को निकाल भी दें तो पहले साल में ही इस बिजनेस से 10-12 लाख रुपये की बचत की जा सकती है.अगर आप इस बिजनेस के लिए खुद से 3.50 लाख रुपये जुटा लेते हैं, तो आपको सरकार की मुद्रा योजना (Mudra Scheme) के तहत लोन भी मिल सकता है. इतना पैसा जुटाने के बाद आपमुद्रा योजना में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस कारोबार को शुरू करने के लिए आपको 3.10 लाख रुपये का टर्म लोन और 5.30 लाख रुपये का वर्किंग कैपिटल लोन (Working Capital Loan) मिल सकता है. इस तरह आप अपने बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं.देश के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) चला रही है. इस स्कीम से तहत ग्रामीण इलाकों में गैर-कॉर्पोरेट छोटे उद्यमों को शुरू करने या उसके विस्तार के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन (Mudra Yojana Loan) दिया जा रहा है. |
नाम में क्या रखा है-2मौसेरे भाई बहन का खेल-1बदले की आग-4कमाल की हसीना हूँ मैं-30मेरी चालू बीवी-20मैंने बीवी को चुदवा कर खो दियालॉटरी में दो चूत मिलींमेरी चुदाई के कुछ सुनहरी पल-2किस्सा एक चुदाई कामेरी चालू बीवी-42मोहाली: एक्सीडेंट कर कार की छत पर डेडबॉडी लेकर शख्स ने पार किए 13 क्रॉसिंग, किसी ने नहीं देखा18 कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन लगाकर मार डाला, आरोपी बोला- मुझे आदेश मिला थाVaishali Takkar Suicide: जब जिंदगी को लेकर वैशाली ठक्कर ने बनाया था वीडियो, बोलीं- इससे खिलवाड़ ना करेंकभी बताया था बीजेपी की बी-टीम, अब उसी AIUDF से असम में कांग्रेस का गठबंधनदूर होगी कोवैक्सीन की कमी, सितंबर से BIBCOL बनाएगी हर महीने 1 करोड़ डोजJammu And Kashmir: पुलवामा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने लश्कर के 3 आतंकियों को मार गिरायाMa Laxmi Kripa: লক্ষ্মীর কৃপায় ধন-সম্পদের অভাব হয় না, মানতে হবে যে নিয়মগুলিUpdate Report: फ्रेशर्स को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, आधे नौकरी मिलने के पहले साल ही छोड़ देते हैं जॉब!सफेद दाग ने छीन ली जिंदगी, नाबालिग छात्रा ने की खुदकुशीआनंदपाल एनकाउंटर: नागौर में बवाल, पुलिस फायरिंग में एक की मौत, 20 पुलिसकर्मी घायलबीजापुर: इंजीनियर पति को नक्सलियों ने पकड़ा, तलाश में बच्चे को लेकर जंगल निकली पत्नीजब बारात में जमकर नाचे थे Rishi Kapoor, जानें किसकी निकली थी बारात?अपनी दोनाली बंदूक बेच सकेंगे आजम खान, रामपुर जिला प्रशासन ने दी अनुमतिफिल्मों की विफलता से काफी कुछ सीखा है: आयुष्मान खुरानाहिंदू कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटीLIC IPO: लिस्टिंग से पहले इतना गिरा GMP, जानें मिलेगा शेयर या आएगा रिफंडगुजरातः दो सड़क हादसों में 16 मरे, 15 घायलसैंडलवुड ड्रग रैकेट मामला: विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य का नाम, सर्च वारंट जारीদিনের আলোয় তৃণমূল সভাপতির বাড়ির সামনে চলল গুলি, আতঙ্কअवैध पत्थर खदान के खिलाफ शख्स ने उठाई आवाज, ठेकेदार ने कार से कुचलकर मार डाला