游客发表

हिमाचल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो दें ध्यान, ये दो जगहें अभी भी बंद

发帖时间:2023-11-28 23:26:31

लंबे लॉकडाउन के बाद ज्यादातर लोग किसी खुली जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों और टूरिज्म एक्टिविटी के लिए बॉर्डर खोल दिए गए हैं. टूरिस्ट के लिए ई-पास या रजिस्ट्रेशन कराने जैसी अनिवार्य शर्तों को भी हटा लिया गया है. हालांकि,हिमाचलघूमनेकाप्लानबनारहेहैंतोदेंध्यानयेदोजगहेंअभीभीबंद यहां दो जगहों को अभी बंद ही रखा गया है. अगर आप भी हिमाचल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इनके बारे में पूरी जानकारी जुटा लें. आपको बताते हैं कि फिलहाल हिमाचल में कौन सी दो जगहों को बंद रखने का फैसला किया गया है और ये रोक कब तक जारी रहेगी. स्पीति घाटी ऐसी जगह है जहां हिमाचल में आने वाले लोग सबसे ज्यादा घूमने जाते हैं. स्पीति टूरिज्म सोसाइटी ने निर्णय लिया है कि स्पीति घाटी को इस पूरे साल बंद रखा जाएगा, खासतौर से जीप सफारी, पैकेज टूर, ट्रेकिंग और कैंपिंग जैसे किसी भी तरह के टूरिज्म एक्टिविटी पर 31 अक्टूबर 2020 तक रोक जारी रहेगी. स्पीति टूरिज्म सोसाइटी की तरफ से सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. सर्कुलर में कहा गया है कि ऊंची घाटियों में मेडिकल सुविधाएं कम हैं और ठंड के मौसम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल होगा. ऐसे में महामारी फैलने के डर से इसे बंद करने का निर्णय लिया गया है. स्पीति घाटी के अलावा किन्नौर को भी 1 नवंबर तक पूरी तरह बंद रखने का फैसला किया गया है. यहां एक नवंबर तक सभी टूरिज्म एक्टिविटी पर रोक रहेगी. ये घोषणा किन्नौर होटल एसोसिएशन द्वारा की गई है. एसोसिएशन द्वारा एक पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. पत्र में कहा गया है, 'यहां अभी सेब, ड्राई फ्रूट्स और अन्य फसलों का मौसम है, ऐसे में पर्यटकों के आने से महामारी का खतरा फैल सकता है जिसका असर आर्थिक तौर पर भी पड़ेगा.' पर्यटकों से एक नवंबर तक यहां ना आने की अपील की गई है.

    相关内容

    随机阅读

    热门排行

    友情链接