दिल्ली के सुभाषनगर इलाके में बदमाशों ने 20 राउंड की फायरिंग, एक घायल, दहशत में लोग

时间:2023-09-22 20:47:38来源:कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 live作者:কলকাতা নাইট রাইডার্স
दिल्लीकेसुभाषनगरइलाकेमेंबदमाशोंनेराउंडकीफायरिंगएकघायलदहशतमेंलोगराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सुभाषनगर इलाके में शनिवार की देर शाम बदमाशों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग की है. फायरिंग की इस घटना में एक शख्स को गोली लगी है. बदमाशों कीगोली से घायल शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर हालत में घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है.जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सुभाषनगर इलाके में सब कुछ सामान्य था. देर शाम अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देने लगी. फायरिंग की आवाज से लोग सहम गए. गोलियों की आवाज थमी तो लोग मौके की ओर भागे और इसकी सूचना तत्काल दिल्लीपुलिस को दी.मौके पर एक शख्स बदमाशों की गोली से घायल पड़ा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में भर्ती घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल शख्स का उपचार अस्पताल मेंचल रहा है. सूचना पाकर दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली है. स्थानीय नागरिकों की मानें तो बदमाशों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग की है. घटना को लेकर अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. बदमाशों की पहचान के लिएसीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
相关内容
热点内容