游客发表

जंग के बीच रूसी विदेश मंत्री के भारत दौरे पर क्या बोला अमेरिका?

发帖时间:2023-11-29 01:55:27

यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच अमेरिका के डिप्टी NSA दलीप सिंह और रूस के विदेश मंत्री लावरोव भारत दौरे पर हैं. इसी बीच ब्रिटिश विदेश सचिव एलिजाबेथ ट्रस भी भारत आई हैं. माना जा रहा है कि इन सब दौरें में यूक्रेन-रूस युद्ध ही बातचीत का प्रमुख मुद्दा होगा.यूक्रेन से युद्ध और दुनियाभर से लग रहे प्रतिबंधों के बीच रूसी विदेश मंत्री भारत दौरे पर हैं. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने समकक्ष एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे. यूक्रेन पर युद्ध के चलते नाराज चल रहे अमेरिका ने अब रूसी विदेश मंत्री के भारत दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.अमेरिका विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने गुरुवार को रूसी विदेश मंत्री लावरोव के भारत दौरे को लेकर कहा है कि हर देश के मॉस्को के साथ अपने संबंध हैं और अमेरिका इसमें कोई बदलाव की मांग नहीं कर रहा.प्राइस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,जंगकेबीचरूसीविदेशमंत्रीकेभारतदौरेपरक्याबोलाअमेरिका ''विभिन्न देशों के रूसी संघ के साथ अपने संबंध हैं. यह इतिहास का एक तथ्य है. यह भूगोलिक फैक्ट है. इसमें ऐसा कुछ नहीं है, जिसे हम बदलना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा, भारत हो या हमारा कोई अन्य साझेदार देश, हम यह देखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि जिस तरह अंतरराष्ट्रीय समुदाय एक स्वर में इस अनुचित हमले के खिलाफ बोल रहा है. वैसे ही भारत समेत अन्य देशों को हिंसा को समाप्त करने की अपील करनी चाहिए.अमेरिकी विदेश मंत्री नेड प्राइस का ये बयान रूसी विदेश मंत्री लावरोव के भारत दौरे के बीच आया. वहीं, प्राइस से जब पूछा गया कि क्या भारत व्यापार के लिए रूपए-रूबल कन्वर्जन पर काम कर रहा है, इस पर उन्होंने कहा, जब रुपये-रूबल कन्वर्जन की बात आती है तो मैं अपने भारतीय साझेदार से कहूंगा कि इस पर चर्चा हो सकती है.यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच अमेरिका के डिप्टी NSA दलीप सिंह भी दो दिन के भारत दौरे पर हैं. दलीप सिंह ने रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों का मसौदा तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है. यूक्रेन पर रूस हमले को लेकर मास्को की आलोचना नहीं करने के भारत के रुख के बीच दलीप सिंह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

    相关内容

    随机阅读

    热门排行

    友情链接