शनिवार की रात आर्यन खान समेत अन्य लोगों के लिए मुसीबत की रात साबित हुई है. शनिवार कोमुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप में चल रही ड्रग्स पार्टी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने छापेमारी की और ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ कर दिया है. आर्यन समेत पकड़े गए 9 आरोपियों को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है और सभी से पूछताछ चल रही है. ये है इनके डिटेल और एनसीबी की बरामदगी. - मुनमुन धमेचा मूल रूप से मध्यप्रदेश के सागर जिले की तहसील की रहने वाली हैं. वे दिल्ली में रहती हैं. मुनमुन का भाई प्रिंस धमेचा दिल्ली में नौकरी करता है. मुनमुन की स्कूलिंग मध्यप्रदेश के सागर में हुई थी,सैनेटरीपैड्समेंड्रग्सछिपाकरक्रूजपरपहुंचीथींनूपुरआर्यनकेसाथहीNCBकीगिरफ्तमेंआईं बाद में वह लगभग 6 साल पहले दिल्ली अपने भाई के साथ आ गई थीं. मुनमुन के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि वह मॉडल हैं. उन्होंने रैंप वॉक करते हुए अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. - नूपुर सारिका दिल्ली में ही छोटे बच्चों की टीचर के तौर पर काम करती हैं. नूपुर को एक और आरोपी मोहक ने ड्रग्स दी थी. नूपुर सारिका ये ड्रग्स सैनेटरी पैड्स में छिपाकर रेव पार्टी में पहुंची थीं. NCB ने इसके पास से भी ड्रग्स बरामद किए हैं.- इस्मीत दिल्ली का रहने वाला है. दिल्ली में उनके होटल्स हैं. इस्मीत को पार्टियों का शौक है. उनके पास से रेव पार्टी में NCB को 14 MDMA Ecstasy pills मिले थे.- मोहक जसवाल दिल्ली का रहने वाला है. पेशे से IT प्रोफेशनल है. मोहक के पास फॉरेन वर्क एक्सपीरियंस है. मोहक ने मुंबई में ही एक लोकल शख्स से ड्रग्स लिया था फिर इसी ने ड्रग्स को नूपुर को दिया था और कहा था कि सेनेटरी पैड्स में छिपाकर रेव पार्टी में पहुंचे और वहां नुपूर ड्रग्स मोहक को दे दे.- विक्रांत भी दिल्ली का ही रहने वाला है. बताया जा रहा है कि विक्रांत ड्रग एडिक्टेड है. ये अक्सर मनाला क्रीम और गोवा जाकर ड्रग्स लेते हैं. कहा ये भी गया है कि विक्रांत कहीं भी घूमने निकल जाता है. NCB ने विक्रांत के पास से 5 ग्राम Mephedrone(intermediate quantity), 10gms cocaine (intermediate) ड्रग्स बरामद किए हैं.- गोमित दिल्ली में बहुत बड़ा फैशन मेकअप आर्टिस्ट है. दिल्ली के बड़े बड़े सेलेब्रिटीज़ इसे ही मेकअप के लिए बुलाते है. शायद ही ऐसा कोई ब्राइडल फैशन शो होगा जिसमें गोमित मॉडल्स का मेकअप ना करता हो. गोमित इस रेव पार्टी में आई लेंस के बॉक्स में ड्रग्स लेकर आया था. NCB को गोमित के पास से 4 MDMA pills और कुछ कोकीन मिला है.- अरबाज मर्चेंट, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का स्कूल फ्रेंड है. दोनों इससे पहले भी कई बार साथ मे पार्टियां कर चुके हैं. एनसीबी ने अरबाज के फोन से एक बड़ी सेलेब्रिटी की बेटी के साथ भी चैट्स बरामद किए गए हैं. NCB को इसके पास से 6 ग्राम चरस भी मिला है. अब सवाल ये है कि आखिर ये क्या खुद इतना बड़ा सेलिब्रिटी है जो इतनी महंगी रेव पार्टी में इसको कंप्लीमेंट्री रूम दिया गया. - श्रेयस मुंबई में गोरेगांव इलाके का रहने वाला है. रेव पार्टी में अलग अलग ग्रुप पार्टी कर रहे थे. उनमें से एक ग्रुप के लोगों को ड्रग्स सप्लाई श्रेयस ने ही करवायी थी. श्रेयस को भी उस पार्टी में जाना था लेकिन किसी वजह से वो पार्टी में जा नहीं सका था. श्रेयस इस रेव पार्टी के इवेंट मैनेजर्स में से एक है.एनसीबी ने पार्टी से बरामद ड्रग्स की डिटेल कुछ इस तरह दी है-अरबाज मर्चेंट- 6 ग्राम चरस (कम मात्रा में)मुनमुन धमेचा- 5 ग्राम चरस (कम मात्रा में)मोहक जसवाल- कोई ड्रग्स बरामद नहीं किया गया लेकिन उन्होंने नूपुर को 4 MDMA Pills दिए थे. |
राहुल गांधी को दिल्ली HC से राहत, रेप पीड़िता के परिजनों की तस्वीर मामले में नोटिस जारी करने से इनकारViewSonic ने भारत में लॉन्च किया X1000-4K+ LED साउंडबार प्रोजेक्टर, जानें खासियतआपके नाम पर SIM निकाल कर कोई फर्जीवाड़ा तो नहीं कर रहा? इस सरकारी वेबसाइट से चुटकियों में करें पता7 घंटे में सुलझी 3 साल के मासूम के अपहरण की गुत्थी, बुलंदशहर में मिले किडनैपर्सAdani Wilmar के IPO ने किया निवेशकों को मायूस, नुकसान में शेयर की Listingगुलाम नबी के कश्मीर में शक्ति प्रदर्शन के बाद कांग्रेस का एक्शन, इस कमेटी से किया 'आजाद'MP: 'हम जिंदा हैं साहब, मदद कीजिए,' जब नगर पालिका के दफ्तर पहुंचे सरकारी दस्तावेजों में मर चुके लोगMunger: बैलगाड़ी से नामांकन भरने पहुंचे पप्पू यादव, इस बार निर्दलीय ही चुनावी मैदान में कूदेफरीदाबाद: 12 साल के बच्चे की सुलझी मर्डर मिस्ट्री! ऐसे हुआ हत्याकांड का पर्दाफाशबच्चे की हत्या में प्रधान के खिलाफ केस दर्जबेटा बीमार बाप को लिवर डोनेट करने को तैयार था, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से 24 घंटे पहले बाप ने तोड़ दिया दमPM Kishan Samman Nidhi Yojana: 2000 रुपये की किस्त का कर रहे इंतजार? लिस्ट में ऐसे चेक करें नामFilm Wrap: सुष्मिता के बचाव में आए भाई, अमीषा के खिलाफ जारी वारंटपश्चिम बंगाल: नौवीं क्लास की स्टूडेंट से 3 लड़कों ने किया रेपएक दिन में 20 सिगरेट, घटाया 14 किलो वजन, ऐसे 'कबीर सिंह' बने शाहिद कपूरEXCLUSIVE: पहली फिल्म में दिया किसिंग सीन, कितना मुश्किल रहा एक्ट्रेस Sharvari Wagh ने बतायाনা মেলা অঙ্ক সমাধানের লক্ষ্যে উত্তরবঙ্গে যাচ্ছেন মমতাदिल्ली हाईकोर्ट के पैनल ने कहा, फीस वापस करें 41 प्राइवेट स्कूलMother’s Day 2022: मदर्स डे पर Google ने बनाया खास Doodle, यूं दिखाई मां के प्यार की झलकपुनर्वास विवि में दिव्यांग छात्र से रैगिंग और कुकर्म, जलती सिगरेट मुंह में ठूंसीस्मृतिः होशियार कूटनीतिज्ञ'एजेंडा आजतक' में बोलीं निर्भया की मां- शर्म नहीं आती कि अपनी बेटी का नाम छुपाऊंMosquito Killer Machine: घर से गायब हो जाएंगे मच्छर और दूसरे कीड़े-मकोड़े, ये छोटा सा डिवाइस करेगा काममहाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ ने CM उद्धव को सौंपा इस्तीफा, टिकटॉक स्टार की आत्महत्या के बाद उठ रहे थे सवालAmazon Sale का ऐलान, इस दिन से होगी शुरू, iPhone से OnePlus तक पर डिस्काउंटपाइरेटेड साइट्स पर 'राधे' की स्ट्रीमिंग, भड़के सलमान खान, दी चेतावनी- साइबर सेल एक्शन लेगादिल्लीः नौकरी से निकाला तो ड्राइवर ने फैशन डिजाइनर पर किया जानलेवा हमलाRaj Kundra Porn Movie Case: রাজকে সঙ্গে নিয়েই, শিল্পার জুহুর বাড়িতে পৌঁছল মুম্বই ক্রাইম ব্রাঞ্চ!Ruchi Soya के शेयर में आज भी रैली, क्या 1200 रुपये तक जाएगा स्टॉक?मुंबईः 2 साल तक सौतेली बेटी से किया रेप, डीएनए रिपोर्ट से खुलासा, सजा बरकरार