Cruise Drugs Case: सैनेटरी पैड्स में ड्रग्स छिपाकर क्रूज पर पहुंची थीं नूपुर, आर्यन के साथ ही NCB की गिरफ्त में आईं

时间:2023-09-22 14:03:44来源:कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 live作者:ऑरेंज कैप
शन‍िवार की रात आर्यन खान समेत अन्य लोगों के लिए मुसीबत की रात साबित हुई है. शन‍िवार कोमुंबई से गोवा जा रही क्रूज श‍िप में चल रही ड्रग्स पार्टी में नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने छापेमारी की और ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ कर दिया है. आर्यन समेत पकड़े गए 9 आरोप‍ियों को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है और सभी से पूछताछ चल रही है. ये है इनके डिटेल और एनसीबी की बरामदगी. - मुनमुन धमेचा मूल रूप से मध्यप्रदेश के सागर जिले की तहसील की रहने वाली हैं. वे दिल्ली में रहती हैं. मुनमुन का भाई प्र‍िंस धमेचा दिल्ली में नौकरी करता है. मुनमुन की स्कूलिंग मध्यप्रदेश के सागर में हुई थी,सैनेटरीपैड्समेंड्रग्सछिपाकरक्रूजपरपहुंचीथींनूपुरआर्यनकेसाथहीNCBकीगिरफ्तमेंआईं बाद में वह लगभग 6 साल पहले दिल्ली अपने भाई के साथ आ गई थीं. मुनमुन के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि वह मॉडल हैं. उन्होंने रैंप वॉक करते हुए अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. - नूपुर सारिका दिल्ली में ही छोटे बच्चों की टीचर के तौर पर काम करती हैं. नूपुर को एक और आरोपी मोहक ने ड्रग्स दी थी. नूपुर सारिका ये ड्रग्स सैनेटरी पैड्स में छिपाकर रेव पार्टी में पहुंची थीं. NCB ने इसके पास से भी ड्रग्स बरामद किए हैं.- इस्मीत दिल्ली का रहने वाला है. दिल्ली में उनके होटल्स हैं. इस्मीत को पार्टियों का शौक है. उनके पास से रेव पार्टी में NCB को 14 MDMA Ecstasy pills मिले थे.- मोहक जसवाल दिल्ली का रहने वाला है. पेशे से IT प्रोफेशनल है. मोहक के पास फॉरेन वर्क एक्सपीर‍ियंस है. मोहक ने मुंबई में ही एक लोकल शख्स से ड्रग्स लिया था फिर इसी ने ड्रग्स को नूपुर को दिया था और कहा था कि सेनेटरी पैड्स में छिपाकर रेव पार्टी में पहुंचे और वहां नुपूर ड्रग्स मोहक को दे दे.- विक्रांत भी दिल्ली का ही रहने वाला है. बताया जा रहा है कि विक्रांत ड्रग एडिक्टेड है. ये अक्सर मनाला क्रीम और गोवा जाकर ड्रग्स लेते हैं. कहा ये भी गया है कि विक्रांत कहीं भी घूमने निकल जाता है. NCB ने विक्रांत के पास से 5 ग्राम Mephedrone(intermediate quantity), 10gms cocaine (intermediate) ड्रग्स बरामद किए हैं.- गोमित दिल्ली में बहुत बड़ा फैशन मेकअप आर्टिस्ट है. दिल्ली के बड़े बड़े सेलेब्रिटीज़ इसे ही मेकअप के लिए बुलाते है. शायद ही ऐसा कोई ब्राइडल फैशन शो होगा जिसमें गोमित मॉडल्स का मेकअप ना करता हो. गोमित इस रेव पार्टी में आई लेंस के बॉक्स में ड्रग्स लेकर आया था. NCB को गोमित के पास से 4 MDMA pills और कुछ कोकीन मिला है.- अरबाज मर्चेंट, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का स्कूल फ्रेंड है. दोनों इससे पहले भी कई बार साथ मे पार्टियां कर चुके हैं. एनसीबी ने अरबाज के फोन से एक बड़ी सेलेब्रिटी की बेटी के साथ भी चैट्स बरामद किए गए हैं. NCB को इसके पास से 6 ग्राम चरस भी मिला है. अब सवाल ये है कि आखिर ये क्या खुद इतना बड़ा सेलिब्रिटी है जो इतनी महंगी रेव पार्टी में इसको कंप्लीमेंट्री रूम दिया गया. - श्रेयस मुंबई में गोरेगांव इलाके का रहने वाला है. रेव पार्टी में अलग अलग ग्रुप पार्टी कर रहे थे. उनमें से एक ग्रुप के लोगों को ड्रग्स सप्लाई श्रेयस ने ही करवायी थी. श्रेयस को भी उस पार्टी में जाना था लेकिन किसी वजह से वो पार्टी में जा नहीं सका था. श्रेयस इस रेव पार्टी के इवेंट मैनेजर्स में से एक है.एनसीबी ने पार्टी से बरामद ड्रग्स की डिटेल कुछ इस तरह दी है-अरबाज मर्चेंट- 6 ग्राम चरस (कम मात्रा में)मुनमुन धमेचा- 5 ग्राम चरस (कम मात्रा में)मोहक जसवाल- कोई ड्रग्स बरामद नहीं किया गया लेक‍िन उन्होंने नूपुर को 4 MDMA Pills दिए थे.
相关内容
热点内容