केरल में खुला 18वां IIT

时间:2023-09-24 04:02:03来源:कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 live作者:2023 आयपीएल
केरल के पलक्कड़ में सोमवार को 18वां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) शुरू हो गया. संस्थान में 117 स्‍टूडेंट्स ने दाखिला लिया है,केरलमेंखुलावां जिसमें छह केरल के और अधिकतर उत्तर प्रदेश के हैं. और अभिभावकों को संबोधित करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने स्‍टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक सोच का भी विकास करने का सुझाव दिया. स्‍टूडेंट्सको बीटेक के चार क्षेत्रों में दाखिला दिया गया है. उन्हें अस्थायी आवास में ठहराया गया है. संस्थान अभी अस्थायी परिसर में चलेगा. मुख्य परिसर यहीं पास में 500 एकड़ भूक्षेत्र में बनेगा. आईआईटी का . IANS
相关内容
热点内容