游客发表

देश का मिजाजः हर चौथा आदमी नहीं लगवाना चाहता है कोरोना का टीका, 76% तैयार

发帖时间:2023-11-29 01:54:59

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच वैक्सीन आने से बड़ी राहत मिली है,देशकामिजाजःहरचौथाआदमीनहींलगवानाचाहताहैकोरोनाकाटीकातैयार लेकिन टीकाकरण पर सियायत भी जमकर हुई है. किसी ने वैक्सनी को फायदमंद बताया तो किसी ने खामियां निकालीं. ऐसे में कोरोना वैक्सीन पर देश का मिजाज यानी मूड ऑफ द नेशन (MOTN) क्या रहा, इसे जानने के लिए आजतक के लिए कार्वी इनसाइट्स लिमिटेड ने सर्वे किया.इस सर्वे में 76फीसदी लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लेने पर सहमति जताई है, 21फीसदी ऐसे लोग हैं जो टीका नहीं लगवाना चाहते हैं. इस तरह कह सकते हैं किहर चौथा आदमी टीका नहीं लगवाना चाहता है.सर्वे के मुताबिक, केवल 7 फीसदी लोग ही खरीदकर टीका लगवाना चाहते हैं. 92 फीसदी लोगों ने फ्री टीके की वकालत की है.जानिये कोरोना वैक्सीन के बारे में क्या है जनता की राय कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री के काम को 23 फीसदी लोगों ने आउटस्टैंडिंग बताया, जबकि 50 फीसदी वो लोग थे जिन्हें पीएम का काम अच्छा लगा. 18 फीसदी ने पीएम के काम को औसत बताया, जबकि 7 फीसदी ने खराब और 2 फीसदी ने बहुत खराब बताया.मूड ऑफ द नेशन पोल मार्केट रिसर्च एजेंसी कार्वी इनसाइट्स ने किया. लोगों की राय 3 जनवरी से 13 जनवरी, 2021 के बीच ली गई. सर्वे में कुल 12,232 लोगों को शामिल किया गया. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 67 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों के 33 प्रतिशत लोग थे. 19 राज्यों में 97 संसदीय क्षेत्र और 194 विधानसभा क्षेत्र में ये सर्वे किए गए.सर्वे में एक सवाल लॉकडाउन के इम्पैक्ट को लेकर था. सर्वे में लोगों से पूछा गया कि लॉकडाउन का क्या असर हुआ? 39% ने कहा कि कोरोना संक्रमण का फैलाव रुका. 28 फीसदी लोगों ने कहा कि संक्रमण पर लगाम तो लगा, लेकिन दूसरी समस्याएं हुईं. 13 फीसदी ने माना लॉकडाउन का कोई असर नहीं हुआ. वहीं सर्वे में 10 फीसदी लोगों ने कहा कि लॉकडाउन का असर इकोनॉमी पर हुआ. 7 फीसदी ने कहा कि कोरोना का फैलाव कम हुआ, लेकिन इससे इकोनॉमी संकट में आ गई.

    相关内容

    随机阅读

    热门排行

    友情链接