游客发表

NEET Result 2022: नीट रिजल्ट से पहले देखें अपने शहर का बेस्ट मेडिकल कॉलेज, ये रही राज्यवार लिस्ट

发帖时间:2023-11-29 01:52:12

मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने वाले वाले छात्रों को नीट यूजी रिजल्ट का इंतजार है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 17 जुलाई को नीट यूजी 2022 का आयोजन किया था जिसके नतीजे समय पर जारी कर दिए जाएंगे. नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. नीट रिजल्ट के साथ आंसर की,नीटरिजल्टसेपहलेदेखेंअपनेशहरकाबेस्टमेडिकलकॉलेजयेरहीराज्यवारलिस्ट ओएमआर रिस्पॉन्स शीट और क्वेश्चन पेपर भी जारी करेगा. रिजल्ट से पहले अपने राज्य के बेस्ट मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.यह लिस्ट हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) द्वारा जारी की गई थी. नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Rankings) 2022 के आधार पर इस साल टॉप मेडिकल महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय मे एम्स नई दिल्ली को 91.60 स्कोर के साथ पहला स्थान मिला था. दिल्ली, यूपी, चंडीगढ़, राजस्थान, हरियाणा, केरल समेत राज्यवार मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट नीचे देख सकते हैं.

    相关内容

    随机阅读

    热门排行

    友情链接