游客发表

WWE Raw और SmackDown हाइलाइट्स: Roman Reigns के साथ हुआ बड़ा 'धोखा,' जिंदर महल का फूटा गुस्सा

发帖时间:2023-11-29 01:52:21

WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 से अगले रॉ (Raw) एपिसोड से ही मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी की तैयारियां शुरू हो गई। इस हफ्ते Raw और SmackDown में अगले पीपीवी के बिल्ड-अप से जुड़े दिलचस्प मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। आइए जानते हैं इस हफ्ते Raw और SmackDown में क्या-क्या चीजें घटित हुईं।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई-Raw की शुरुआत WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के सैगमेंट से हुई,औरSmackDownहाइलाइट्सRomanReignsकेसाथहुआबड़ाधोखाजिंदरमहलकाफूटागुस्सा जिसमें कोफी किंग्सटन ने आकर उन्हें Money in the Bank (MITB) 2021 में चैंपियनशिप मैच के लिए चुनौती दी, जिसे लैश्ले ने स्वीकार भी कर लिया। इसके बाद Raw में लैश्ले ने ज़ेवियर वुड्स के खिलाफ मैच की मांग की, जो सैल के अंदर होना था।-रिकोशे ने एजे स्टाइल्स को हराकर MITB लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया।-बैकस्टेज रिडल ने रैंडी ऑर्टन से कहा कि उन दोनों के पास लैडर मैच में जगह बनाने का मौका है, लेकिन द वाइपर इससे ज्यादा खुश नजर नहीं आए।-नेओमी और असुका ने ईवा मैरी और ड्रूड्रॉप को हराकर विमेंस MITB लैडर मैच में अपना स्थान पक्का किया।-रिया रिप्ली और शार्लेट के सैगमेंट में एडम पीयर्स और सोन्या डेविल ने उनके बीच WWE Money in the Bank पीपीवी में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच को बुक किया।-जॉन मॉरिसन ने रैंडी ऑर्टन को हराकर MITB लैडर मैच में जगह बनाई।-एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने टैग टीम मैच में नाया जैक्स और शायना बैज़लर को हराकर विमेंस MITB लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया। -बैकस्टेज जिंदर महल ने आरोप लगाया कि कुछ सुपरस्टार्स को MITB लैडर मैच में क्वालीफाई करने के उम्मीद से ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी स्थिति में कोई रेसलर लैडर मैच का हिस्सा नहीं बन पाए, तो उन्हें भी एक विकल्प के तौर पर देखा जाना चाहिए।-रिडल ने ड्रू मैकइंटायर को हराकर MITB लैडर मैच में स्थान पक्का किया।-मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और ज़ेवियर वुड्स के बीच Hell in a Cell मैच में तगड़ा एक्शन देखा गया। अंत में लैश्ले ने वुड्स को पहले स्पीयर और उसके बाद हर्ट लॉक लगाकर सबमिशन से हरा दिया। मैच के बाद भी लैश्ले ने अपने विरोधी की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी। ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 25 जून 2021: शो की अच्छी और बुरी बातेंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

    相关内容

    随机阅读

    热门排行

    友情链接